Bhagalpur news सहौरा में युवक की गला रेत कर हत्या, गांव में सनसनी

नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा गांव में गुरुवार की देर रात रामदेव रजक का पुत्र छोटू रजक (35) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी.

By JITENDRA TOMAR | August 9, 2025 2:14 AM

नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा गांव में गुरुवार की देर रात रामदेव रजक का पुत्र छोटू रजक (35) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना स्थल एनएच-31 स्थित मदरौनी चौक के समीप महंत स्थान के पास बताया गया है, जो मृतक के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. युवक मजदूरी कर अपने पांच बच्चों और पत्नी का पालन-पोषण करता था. शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना की सूचना मिली, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े.

सूचना मिलते ही रंगरा पुलिस थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. मृतक के परिजन व ग्रामीण डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम बुलाने की मांग पर अड़े रहे. नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश व कई थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. करीब 11 बजे डॉग स्क्वायड टीम पहुंची और घटनास्थल की छानबीन शुरू की. खोजी कुत्ता सूंघते-सूंघते गांव के ही उदय सिंह के घर होते पास के मक्के के खेत तक पहुंचा.पुलिस ने शव को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पत्नी ने लिया आरोपितों का नाम

घटनास्थल पर मृतक की पत्नी बेबी देवी वह चीख-चीख कर गांव के ही दो व्यक्ति उदय सिंह और कैलाश का नाम ले रही थी. उसका कहना था, उदैया आरू कैला ने बुला कय हमरौ पति कै मारी देलकय हो बाबू, अबय हमार परिवार कै देखवैय के बाबू. बड़े भाई मनोज रजक ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात उदय सिंह छोटू को बुलाने घर आये थे, जिसके बाद वह लौटकर नहीं आया. सुबह हत्या की खबर से पूरा परिवार टूट गया.

गांव के मजदूर का दर्दनाक अंत

छोटू रजक पूर्णिया, कुरसेला और काढ़ागोला में रेक पॉइंट पर मजदूरी करता था. काम न मिलने पर वह गांव में ही मजदूरी कर जीवन यापन करता था. उसे तीन बेटियां व दो बेटे हैं. इस हत्या ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है.

पुलिस कर रही जांच, गिरफ्तारी की कोशिश जारी

नवगछिया पुलिस ने एफएसएल टीम की रिपोर्ट व पत्नी के बयान पर जांच तेज कर दी है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है