Bhagalpur News: मिर्जापुर दियारा में कनपट्टी में दो गोली मार कर युवक की हत्या

बिहपुर थाना क्षेत्र के शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत की सीमा पर हुई घटना

By SANJIV KUMAR | June 24, 2025 11:28 PM

= बिहपुर थाना क्षेत्र के शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत की सीमा पर हुई घटना

= नाथनगर थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर-बैरिया का रहने वाला था मृतक= घटनास्थल पर बिखरे मिले गांजा का अवशेष और कोरेक्स की बोतलें

प्रतिनिधि, नारायणपुर/ नाथनगर(भागलपुर)

बिहपुर थाना क्षेत्र के शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत की सीमा पर मिर्जापुर दियारा में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. दियारा वासियों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर किसी नजदीकी साथी ने ही सामने से कनपट्टी में दो गोली मार कर युवक की हत्या कर दी. गोलीकांड के बाद आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया. गोलीबारी व हत्या की घटना से दियारा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक के दायें हाथ में बने टैटू पर श्याम मंडल लिखा है. इधर, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर मृतक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर-बैरिया निवासी चंचल मंडल के पुत्र श्याम मंडल उर्फ भुटका (32 ) के रूप में हुई. इधर, नाथनगर पुलिस के अनुसार उक्त युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. कुछ साल पूर्व नाथनगर पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था.बताया जा रहा है कि भुटका किसी व्यक्ति के साथ मिर्जापुर दियारा आया था. घटनास्थल पर कोरेक्स की बोतल व गांजा का अवशेष बिखरा मिला है. जिससे आशंका है कि उसे नशा करा कर नजदीक से गोली मारी गयी है. सूचना पर कोदराभित्ता में रह रही पुलिस टीम और थाना बिहपुर से पुलिस के सशस्त्र बल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ साल पहले ग्राम कचहरी हथियार लेकर पहुंच गया था, जिससे वहां हड़कंप मच गया था. बताया जाता है कि भुटका बंदूक लेकर सरेआम घूमता था.

रोते-धोते अस्पताल पहुंची भुटका की पत्नी

भुटका की पत्नी छोटे-छोटे बच्चों को लेकर रोते-धोते अस्पताल पहुंची. उसकी पत्नी ने बताया कि नाथनगर जाने की बात कह कर घर से वह निकला था. कई घंटे तक घर नहीं आया. बाद में पति की हत्या की खबर मिली. वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था. मृतक श्याम मंडल उर्फ भुटका को तीन लड़की और एक लड़का है. बिहपुर पुलिस रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गयी.-कोट-

मृतक की पहचान हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया है. इस संबंध में परिजन ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

– प्रेरणा कुमार, एसपी, नवगछियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है