Bhagalpur News: पाइपलाइन ठीक करने के लिए खोदा गड्डा, चोटिल हो रहे राहगीर
पाइपलाइन में लीकेज ठीक करने के लिए बुडको की तरफ से लगातार गड्ढा खोदा जा रहा है लेकिन सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता है
वरीय संवाददाता, भागलपुर
पाइपलाइन में लीकेज ठीक करने के लिए बुडको की तरफ से लगातार गड्ढा खोदा जा रहा है लेकिन सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता है. गड्ढा खोदने के बाद न तो बेरिकेडिंग की जाती है, न ही साइन बोर्ड लगाया जाता है. गड्ढे में गिर कर राहगीर जख्मी हो रहे हैं. बरारी थाना के पास बने नर्सिंग हाॅस्टल के बाहर दस फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है, लेकिन वहां पर राहगीरों को ध्यान दिलाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. उसी रास्ते से नर्सिंग की छात्रा समेत अन्य लोग गुजरते हैं. लीकेज को ठीक करने के लिए तीन दिन पहले गड्ढा किया गया था लेकिन, अब तक मरम्मत कर उसको सही नहीं किया गया है. पहले भी बुडको की तरफ से लीकेज ठीक करने के लिए जो गड्ढा किया गया था. सुंदरवन के पास बाइक सवार उसी में गिर गया था. जबकि, बड़ी खंजरपुर में जो गड्ढा किया गया था उसमें भी राहगीर चोटिल हुए थे. बुडको अधिकारी के अनुसार लीकेज ठीक करने के लिए गड्ढा करने पर उस जगह सुरक्षा इंतजाम के लिए बेरिकेडिंग जरूर करना चाहिए. टीम को इसके लिए निर्देशित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
