Bhagalpur News: मानसिक तनाव से जूझ रहे अधेड़ ने की खुदखुशी

मानसिक तनाव से जूझ रहे अधेड़ ने की खुदखुशी

By SANJIV KUMAR | August 28, 2025 1:30 AM

संवाददाता, भागलपुर

जहरीला पदार्थ खाने से इलाजरत एक अधेड़ की मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. बुधवार को बरारी पुलिस कैंप की ओर से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के तुसवा गांव निवासी देवन यादव के रूप में हुई है. मामले में मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिताजी की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी और वे काफी परेशान रहते थे. मंगलवार की शाम बाजार से लौटने के बाद उन्होंने उल्टी करना शुरू कर दिया. पूछने पर पिता ने बताया कि उन्होंने टिकिया (जहरीला पदार्थ) खा लिया है. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें शाहकुंड सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है