bhagalpur news. बाढ़ से बचने के लिए विवि ने दीवाल बनाने के लिए सरकार को भेजा था पत्र

टीएमबीयू में हर साल गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

By ATUL KUMAR | August 10, 2025 1:41 AM

टीएमबीयू में हर साल गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इससे बचाव के लिए सरकार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले साल ही दीवाल बनाने को लेकर अनुमानित राशि का प्रस्ताव भेजा था. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग शाखा ने 15 करोड़ 48 लाख और 40 हजार रुपये का एस्टीमेट राज्य सरकार को भेजा था. इस राशि से विश्वविद्यालय के पीछे ऊंची दीवाल बनायी जा सके. इससे पानी के प्रवाह को विश्वविद्यालय कैंपस में घुसने से रोका जा सकता है. बताया कि सरकार को पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव को एक बार फिर से रिमाइंडर के रूप में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है