Bhagalpur News:प्याऊ से पानी भरने के विवाद में मजदूर की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या

प्याऊ से पानी भरने के विवाद में मजदूर की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या

By SANJIV KUMAR | September 5, 2025 1:24 AM

= इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित बढ़ई टोला की घटना

= सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, मायागंज अस्पताल से इलाज कर दे दी गयी छुट्टी= मायागंज से घर पहुंचते ही सिर दर्द से बेचैन युवक ने तोड़ा दम

संवाददाता, भागलपुर

इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित बढ़ई टोला में गुरुवार को एक प्याऊ पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक मजदूर की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इलाज करवा कर घर लौटते ही सिर में अचानक तेज दर्द शुरू हुआ. इससे पहले कि घरवाले उसे दोबारा अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान शंकर राय के रूप में हुई है.घटना सुबह आठ बजे की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के पास बने प्याऊ से पानी भरने की बात पर पड़ोसी से विवाद हो गया. इसी दौरान पड़ोसी सुबोध राय, छोटू राय, दीपक राय और एक महिला ने मिल कर शंकर की पिटाई कर दी. लाठी से सिर पर वार करने के बाद सिर में गहरी चोट आयी जिससे शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. बीच-बचाव में आयी शंकर की छोटी बहन सोनी देवी और बहनोई चंदन के साथ भी मारपीट की गयी. घटना में दोनों घायल हो गये. आनन-फानन में परिजनों ने शंकर को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने मायागंज रेफर कर दिया. जहां कुछ घंटे इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर, घर लौटते ही शंकर की हालत बिगड़ गयी और सिर दर्द के कारण वह बेचैन हो गया. परिजन कुछ कर पाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गयी.

पहले भी मृतक शंकर की पत्नी से आरोपित ने की थी मारपीट

मृतक की दूसरी बहन सोनी देवी ने बताया कि आरोपित सुबोध राय पहले रिक्शा चलाता था लेकिन कुछ वर्ष पहले उसके हाथ 12 लाख रुपये लग गये. इसके बाद से वह मोहल्ले में दबंगई दिखाने लगा. शंकर से उसका पहले भी विवाद हो चुका था. सोनी देवी ने बताया कि आरोपित ने पहले भी शंकर की पत्नी के साथ मारपीट की थी. गुरुवार को पानी भरने से मना करने पर विवाद हुआ और देखते ही देखते घटना ने हिंसक रूप ले लिया. इधर, सूचना पर इशाकचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के बयान पर नामजद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मृतक शंकर राय के घर में मां, पत्नी और तीन बच्चे हैं. वह तिलकामांझी स्थित एक मिल में मजदूरी करता था. परिवार की पूरी जिम्मेदारी शंकर पर ही थी. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.कोट-

पानी भरने के विवाद में मारपीट हुई. घायल होने के बाद इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी है. इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.- अजय कुमार चौधरी, नगर डीएसपी वन, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है