bhagalpur news. धौरी में नदी में डूबने से बच्चे की मौत
बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चो की मौत.
प्रतिनिधि, जगदीशपुर
बाइपास थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरी गांव में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत डूबने से हो गई है. बच्चा धौरी गांव के ही सुजीत मंडल का पुत्र था. मिली जानकारी के अनुसार बच्चा रतन राज शनिवार देर शाम से ही घर से लापता था. परिजन रात भर उसे ढूंढते रहे लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. रविवार की सुबह परिजनों ने घर के बगल में ही नहरनुमा नाड़ा नदी में उतरकर पानी के अंदर खोजबीन की तो बच्चा पानी के अंदर डूबा हुआ मिला. जिसके बाद बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया और इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गई.पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. दो भाइयों में वह बड़ा था. इधर घटना के बाद तरडीहा निवासी युवा समाजसेवी प्रकाश चौबे तथा गोराडीह के भाजपा कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने मृतक के परिजन को क्रमशः दो हजार व तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता की. सीओ सतीश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर इसकी रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी. इसके बाद प्रावधान के मुताबिक मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी.
बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत
कहलगांव. बुद्धुचक थाना क्षेत्र के रानी दियारा में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान अवधेश मंडल की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे खेलते हुए बच्ची पानी में डूब गयी.घटना के बाद से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है.घटना की सूचना पर पहुंची बुद्धुचक पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
