बिहार : अलग-अलग वारदात में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 10.48 लाख रुपये की लूट

मधुबनी-भागलपुर : बिहार के मधुबनी और भागलपुर जिला में आज अलग-अलग वारदात में मोटरसाइकिल पर सवार आपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 10.48 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. मधुबनी जिला के लौकही थाना अंतर्गत नरहिया बाजार के समीप एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से अज्ञात अपराधियों ने आज 5.38 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 29, 2017 7:40 PM

मधुबनी-भागलपुर : बिहार के मधुबनी और भागलपुर जिला में आज अलग-अलग वारदात में मोटरसाइकिल पर सवार आपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 10.48 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. मधुबनी जिला के लौकही थाना अंतर्गत नरहिया बाजार के समीप एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से अज्ञात अपराधियों ने आज 5.38 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

लौकही थाना प्रभारी रामचंद्र चौपाल ने बताया कि उक्त राशि को पेट्रोल पंप के कर्मचारी उपेंद्र कुमार एसबीआइ की स्थानीय शाखा में जमा करने जा रहे थे, तभी नरहिया बाजार के समीप मोटरसािइकल पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर रोकने के बाद उनकी मोटरसाकिल की डिक्की में रखे गए 5.38 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू किए जाने के साथ लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीतेजकर दी गयी है.

बिहार : सहरसा में खाता से अवैध निकासी पर बैंक मैनेजर, कैशियर सहित 3 पर मामला दर्ज

वहीं, भागलपुर जिला के नौगछिया थाना अंतर्गत रसलपुर ढाला इलाके के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने आज दोपहर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर 5.10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. नौगछिया अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक मुकुल रंजन ने बताया कि एक पेट्रोल पंप के कर्मी पवन यादव राशि को स्थानीय एक एसबीआइ शाखा में जमा करने एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोककर हथियार का भय दिखाकर 5.10 लाख रुपये उनसे लूटकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि पवन से पूछताछ जारी है और उनसे प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version