bhgalpur news. महिलाओं से प्राप्त 9,963 आकांक्षाएं व समस्याएं एप में दर्ज

महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की ओर से प्राप्त हुई 9,963 आकांक्षाएं व समस्याएं एप में दर्ज की जा चुकी हैं. इन आकांक्षाओं व समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित विभाग को भेजा जायेगा.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 10, 2025 12:19 AM

महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की ओर से प्राप्त हुई 9,963 आकांक्षाएं व समस्याएं एप में दर्ज की जा चुकी हैं. इन आकांक्षाओं व समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित विभाग को भेजा जायेगा. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि पिछले 22 दिनों से जिले में संवाद कार्यक्रम चल रहा है. अब तक 645 ग्राम संगठनों में संवाद का आयोजन हो चुका है. अधिकतर आकांक्षाएं उनकी मुलभूत सुविधाओं से लेकर सामुदायिक स्तर पर सेवाओं के विस्तार को लेकर है. इसके अलावा राज्य के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नीतिगत मसलों पर भी वे अपने विचार रख रही हैं. गोपालपुर के सरस्वती ग्राम संगठन में आयोजित कार्यक्रम में सुलेखा देवी ने कहा, राज्य की आधी आबादी महिलाओं की है. ऐसे में सरकार ने नौकरियों व जन प्रतिनिधित्व में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर अच्छा काम किया है. गोराडीह के फाजिलपुर गांव में अभिलाषा जीविका महिला ग्राम संगठन की सदस्य सुनैना देवी ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के सरकार के प्रयासों की वजह से हमें काफी सहारा मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है