101 नगर निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू
भागलपुर : नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम बुधवार से शुरू होगा. भागलपुर नगर निगम के सभी 51 वार्डों, सुलतानगंज नगर परिषद व कहलगांव और नवगछिया नगर पंचायत में 21 मई को मतदान होना है. नगर निगम के सभी 51 वार्डों को 13 निर्वाचन क्षेत्रों में बांटा गया है.... चार-चार […]
भागलपुर : नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम बुधवार से शुरू होगा. भागलपुर नगर निगम के सभी 51 वार्डों, सुलतानगंज नगर परिषद व कहलगांव और नवगछिया नगर पंचायत में 21 मई को मतदान होना है. नगर निगम के सभी 51 वार्डों को 13 निर्वाचन क्षेत्रों में बांटा गया है.
चार-चार वार्डों के लिए अलग-अलग कुल 12 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, वहीं 13वें सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तीन वार्ड के नामांकन पत्र की जांच करेंगे. इन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की जांच के बाद नगर निगम क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह नामांकन पत्र लेेंगे.
चुनाव कार्यक्रम
19 से 27 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे.
28 व 29 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी
2 मई तक नाम वापस लिए जायेंगे
3 मई को चुनाव चिह्न आवंटित होंगे
21 मई को मतदान होगा
23 मई को परिणाम घोषित होंगे
यह भी पढ़ें-
