जीजा ने किया साली का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के सूर्यगढ़ा इलाके से जीजा-साली के प्रेम संबंधों में अचानक अनोखा मोड़ आने का एक मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मामला अपहरण का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के शाम्हो दियारा के अकबरपुर चालीस गांव से एक युवती का अपरहण हो गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 12:10 PM

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के सूर्यगढ़ा इलाके से जीजा-साली के प्रेम संबंधों में अचानक अनोखा मोड़ आने का एक मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मामला अपहरण का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के शाम्हो दियारा के अकबरपुर चालीस गांव से एक युवती का अपरहण हो गया है. थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें आरोपी युवती के कथित जीजा को बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि जीजा और युवती में प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 20 दिसंबर को अपने घर से पढ़ने निकली युवती का जीजा ने अपहरण कर लिया. आरोपी जीजा दीपक कुमार शादी-शुदा बताया जा रहा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक सूर्यगढ़ा के बड़तल्ला के एक प्रोफेसर के आवास पर युवती ट्यूशन पढ़ने के आती थी. इसी दौरान वह अपने जीजा दीपक कुमार के संपर्क में आयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.