तेजी से बढ़ रहा गंगा-कोसी का जल स्तर

गोपालपुर : गंगा नदी का न्यूतम जलस्तर 24 मीटर है, लेकिन इस वर्ष जल स्तर और नीचे चला गया था. चेतावनी का जलस्तर 30.48 मीटर और खतरे का निशान 31.60 तथा उच्चत्तम जलस्तर 33.25 मीटर है. गुरुवार की सुबह गंगा 25.39 मीटर पर बह रही थी. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 6:40 AM

गोपालपुर : गंगा नदी का न्यूतम जलस्तर 24 मीटर है, लेकिन इस वर्ष जल स्तर और नीचे चला गया था. चेतावनी का जलस्तर 30.48 मीटर और खतरे का निशान 31.60 तथा उच्चत्तम जलस्तर 33.25 मीटर है. गुरुवार की सुबह गंगा 25.39 मीटर पर बह रही थी. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोसी का न्यूनतम जलस्तर 24 मीटर है. 30.48 मीटर चेतावनी 32.48 मीटर खतरा व 33.36 उच्चत्तम जलस्तर है. मात्र तीन मीटर जलस्तर में वृद्धि होने पर 27 मीटर पर कोसी नदी का प्रवाह हो रहा है.