शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच जारी

भागलपुर. जिले के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच शिक्षा विभाग में जारी है. इस काम में विभाग के कई कर्मियों को लगाया गया है. शिक्षकों से जुड़ी फाइल की डिग्री कंप्यूटर पर लोड किये जा रहे हैं. नोडल पदाधिकारी जनार्दन विश्वास ने बताया कि शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 11:05 PM

भागलपुर. जिले के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच शिक्षा विभाग में जारी है. इस काम में विभाग के कई कर्मियों को लगाया गया है. शिक्षकों से जुड़ी फाइल की डिग्री कंप्यूटर पर लोड किये जा रहे हैं. नोडल पदाधिकारी जनार्दन विश्वास ने बताया कि शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग द्वारा पहले सत्यापित किया जा रहा है. इसके उपरांत उन शिक्षकों का सारा डाटा कंप्यूटर पर लोड कर निगरानी टीम को दिया जायेगा. अबतक जांच में कई ऐसे प्रमाण पत्र आये है, जो शक के दायरे में है. निगरानी टीम को उन प्रमाण पत्रों की सूची सौंपी जायेगी.