दिवाली की ख़ुशियों के बीच पसरा मातम, बिहार में चार लोग डूबे 2 की मौत

Bihar News: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र स्थित कुप्पाघाट में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया. नहाने गए चार बच्चे तेज बहाव में बह गए, जिनमें दो की मौत हो गई जबकि दो को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया. इलाके में मातम पसरा है.

By Anshuman Parashar | October 20, 2025 3:23 PM

Bihar News: भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के कुप्पाघाट में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया. गंगा स्नान करने पहुंचे चार बच्चे नदी के तेज बहाव में बह गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो को स्थानीय लोगों ने किसी तरह सकुशल बाहर निकाल लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है.

मदरसा से लौटकर गए थे नहाने

जानकारी के अनुसार, मुस्तफापुर निवासी मोहम्मद मुर्तजा अपने तीन बच्चों और भतीजी को लेकर गंगा स्नान के लिए कुप्पाघाट पहुंचे थे. सभी बच्चे सुबह मदरसा से पढ़कर लौटे थे और फिर एक साथ नहाने चले गए. नदी के तेज बहाव में चारों बच्चे अचानक गहराई में चले गए. लोगों ने शोर सुनकर दो बच्चों को बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी दो काफी देर तक पानी में डूबे रहे.

TRF टीम ने निकाले शव

सूचना मिलते ही बरारी पुलिस और टीआरएफ (टाउन रेस्क्यू फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी. मृतकों की पहचान मोहम्मद मुर्तजा के पुत्र समी अहमद (9) और मोहम्मद टिंकू की पुत्री नजमा खातून (9) के रूप में हुई है.

घर में कोहराम, मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव देख चीख-पुकार मच गई. नजमा की मां ने रोते हुए बताया कि “मेरे पति की मौत छह महीने पहले हो चुकी है. किसी तरह तीन बेटियों के सहारे घर चल रहा था. अब मेरी एकमात्र सहारा भी चला गया.” मृत बच्चों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इलाके में पसरा सन्नाटा

हादसे के बाद कुप्पाघाट घाट पर शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोग प्रशासन से घाट पर सुरक्षा के इंतजाम की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. फिलहाल, बरारी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: कौन हैं कुमार गौरव? जिसने बांटा था कांग्रेस का टिकट, एक क्लिक में जानें सबकुछ