bhagalpur news. सवा लाख से एक लड़ाऊ, तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊ…
सवा लाख से एक लड़ाऊ, तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊ… रागी जत्था संजय सिंह एवं सरदार जसपाल सिंह ने रविवार को गुरुद्वारा परिसर में गुरु गोविंद सिंह की 359वें प्रकाश पर्व पर सबद-कीर्तन समारोह में भजन प्रस्तुत किया
सवा लाख से एक लड़ाऊ, तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊ… रागी जत्था संजय सिंह एवं सरदार जसपाल सिंह ने रविवार को गुरुद्वारा परिसर में गुरु गोविंद सिंह की 359वें प्रकाश पर्व पर सबद-कीर्तन समारोह में भजन प्रस्तुत किया. कटिहार से पधारे भाई जीवन सिंह ने गुरु का संदेश प्रस्तुत किया. प्रात: 10 बजे सुखमणि साहिब का पाठ हुआ. साढ़े 11 बजे गुरुवाणी भजन कार्यक्रम हुआ. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक खेमचंद बच्चानी ने गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि धर्म का प्रचार तो सभी लोग करते हैं, लेकिन गुरु गोविंद सिंह जैसे महापुरुष ही धर्म की रक्षा करते हैं. मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने धर्म के लिए अपना सर्वस्व दान कर दिया. यहां तक अपने बच्चों तक को दान कर दिया. इसके बाद गुरु महाराज की आरती व अरदास हुई. श्रद्धालुओं द्वारा गुरु की पालकी के सामने मत्था टेकने का सिलसिला दिनभर चलता रहा. सरदार जसपाल सिंह ने गुरु गोविंद सिंह आपे गुरु आपे चेला कीर्तन से गुरुद्वारा परिसर को भक्तिमय बना दिया.
कार्यक्रम का समापन अटूट लंगर से हुआ. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर लंगर छका. कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह, सचिव बलबीर सिंह बाबा, उपाध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह छाबड़ा, उपसचिव रामेश सूरी, समिति सदस्य अरिजीत सिंह, हरजीत सिंह, शरद, सागर आदि का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
