Bhagalpur News: सीटीएस मैदान में 30 हजार लोगों ने अदा की ईद की नमाज
सोमवार को ईद-उल-फितर (ईद) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न मस्जिदों व ईदगाह में अकीदतमंदों ने नमाज पढ़ी और रोजेदारों ने गरीबों को जकात भी दिया
प्रतिनिधि, नाथनगर
सोमवार को ईद-उल-फितर (ईद) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न मस्जिदों व ईदगाह में अकीदतमंदों ने नमाज पढ़ी और रोजेदारों ने गरीबों को जकात भी दिया. खास कर सीटीएस स्थित कर्णगढ़ मैदान में नमाज को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ रही. यहां सुबह आठ बजे करीब 30 हजार अकीदतमंदों ने ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी. इसके साथ मुल्क की सलामती के लिए अमन-चैन की दुआ अल्लाह ताला से मांगी. कर्णगढ़ मैदान में चंपानगर ईदगाह कमेटी के इमाम मुफ्ती जमशेद साहब ने सभी को नमाज अदा करायी. उन्होंने अल्लाह से बंदों पर रहम रखने व लोगों को नेकी के रास्ते पर चलने को कहा. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. लोगों ने कहा कि देश की शांति में दखल देने वालों को अल्लाह कड़ी से कड़ी सजा फरमाये. अल्लाह सभी को शांति व तरक्की फरमाये. ईद आपसी भाईचारे का संदेश देता है. आपसी मतभेद को भुलाकर अपने परिवार व पड़ोसियों के गम को दूर करना ही ईद है.सुबह आठ बजे से मस्जिदों में शुरू हो गयी नमाज
सुबह आठ बजे नाथनगर जामा मस्जिद, चंपानगर जामा मस्जिद, कजरैली, भतोड़िया सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल भाईचारा का संदेश दिया. इस दौरान भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह व शांति समिति के मो ईंतेशार उर्फ इंतो, जियाउर रहमान, संजय कुमार यादव, शाने अब्दुल करीम, हाजी कलीम, नेजाहत अंसारी, असफाक, जुम्मन अंसारी, नूर अलाम, नीलम देवी सहित अन्य ने लोगों को ईद की बधाई दी. नमाज के दौरान नाथनगर के चंपानगर मुस्लिम समाज ने कर्ण गढ़ स्थित मैदान में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया. यह प्रदर्शन वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 के खिलाफ था. जिसका ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलब) विरोध कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
