bhagalpur news. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

बीएससी हेल्पलाइन के तत्वावधान में रविवार को मोती मिश्रा लेन भीखनपुर भागलपुर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी

By ATUL KUMAR | August 25, 2025 1:17 AM

बीएससी हेल्पलाइन के तत्वावधान में रविवार को मोती मिश्रा लेन भीखनपुर भागलपुर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. आयोजक बीएससी हेल्पलाइन के संस्थापक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने पटना से ऑनलाइन के माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा कि वर्ष 2010 से लगातार बच्चों में प्रतिभा के विकास के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम किया जाता रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ विकास पांडे ने बच्चों में प्रतिभा के विकास के लिए इस कार्यक्रम की सराहना की. संयोजक सोनी पांडे ने बताया कि बच्चों में इस तरह के कार्यक्रम से कई तरह की मानसिक विकास का द्योतक है. मुख्य अतिथि का स्वागत चंद्रशेखर पाण्डेय ने किया. कार्यक्रम में निरीक्षक के रूप में जितेंद्र पांडे एवं शिक्षक नयन तिवारी एवं सहसंयोजक के रूप में राहुल तिवारी ने अपना अहम योगदान दिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में आनंदराम ढांढनिया स्कूल की छात्रा आराध्या कुमारी, द्वितीय स्थान माउंट असीसी स्कूल के छात्र अभिज्ञान कुमार तथा तृतीय स्थान नवयुग विद्यालय के आयुष कुमार ने प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा किया. इस मौके पर रंजीत चौबे, रासबिहारी दुबे, राजकुमार पांडे, सुमित पांडे आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है