bhagalpur news. डूबने से 25 वर्षीय युवती की मौत

बुद्धूचक थाना क्षेत्र के नया नगर रानीदियारा गांव में सोमवार की देर शाम गड्ढे में डूबने से एक युवती की मौत हो गई.

By ATUL KUMAR | October 15, 2025 12:40 AM

बुद्धूचक थाना क्षेत्र के नया नगर रानीदियारा गांव में सोमवार की देर शाम गड्ढे में डूबने से एक युवती की मौत हो गई. मृतक की पहचान नयानगर रानी दियारा के बौकू मंडल की 25 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि देर शाम शौच के बाद घर के पास ही एक गड्ढे में हाथ पैर धोने गई थी, जिसमें गिरकर डूबने से मौत हो गई. मृतक के घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन करने पर गड्ढे में शव मिला. जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा बुद्धूचक थाना को दी गयी. थाना के द्वारा मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों के अनुसार पूनम कुमारी मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी. उसके आंख से कम दिखायी देता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है