TMBU News: सेमेस्टर थ्री की परीक्षा के लिए बनाये गये 22 केंद्र
परीक्षा के सेंटर से संबंधित अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक ने जारी कर दी है.
भागलपुर.
टीएमबीयू में सेमेस्टर थ्री की होने वाली परीक्षा के लिए कुल 22 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के सेंटर से संबंधित अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक ने जारी कर दी है. विभिन्न महाविद्यालयों के सूचना पट्ट पर स्टूडेंट्स अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी ले सकते हैं.आज होने वाला छात्र दरबार स्थगित
टीएमबीयू में प्रत्येक शनिवार को होने वाले छात्र दरबार को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक द्वारा सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि दीक्षांत समारोह को ध्यान में रखते हुए छात्र दरबार को स्थगित किया गया है.राहुल गांधी से डरती है मोदी सरकार : डॉ प्रवीण
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण झा ने बयान जारी कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता देश में बढ़ती जा रही है. इससे घबरा कर मोदी सरकार इंडियन नेशनल हेराल्ड के झूठे केस में फंसाना चाहती है. इससे गांधी परिवार का कोई लेना-देना नहीं है. इसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
