bhagalpur news. शिक्षकों के रिजर्व रखे 20 फीसदी पद सरकार से मांगी जायेगी

सिंडिकेट ने कक्षा संचालन काे लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. विवि शिक्षा विभाग से छात्र अनुपात में शिक्षकाें के रिजर्व रखे गये 20 फीसदी पद सरकार से मांगी जायेगी

By ATUL KUMAR | December 7, 2025 1:02 AM

सिंडिकेट ने कक्षा संचालन काे लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. विवि शिक्षा विभाग से छात्र अनुपात में शिक्षकाें के रिजर्व रखे गये 20 फीसदी पद सरकार से मांगी जायेगी. यह पद विभाग ने 2010-11 में डिग्री काॅलेजाें से इंटर की पढ़ाई खत्म करने के नाम पर सरेंडर कराया था. इसे लेकर लगातार मांग उठ रही थी. सदन में सभी याेग्य शिक्षकाें काे प्रमाेशन देने पर सहमति दी. जिन्हें पूर्व में प्राेन्नति नहीं मिली थी. कर्मचारियाें काे भी प्रमाेशन देने पर सहमति बनी. काॅलेजाें के संविदा कर्मचारियों की सेवा नवीनीकरण पर मुहर लगा दी है. उनके मानदेय में वृद्धि पर कहा गया कि राजभवन से अनुमति मिल गयी है. पद रहते हुए रिक्ति नहीं बताकर हटाये गये मैकेनिकल इंजीनियर मुरारी मिलनारुण के मामले में प्रभारी कुलपति ने कहा कि दस्तावेज देखकर आगे की प्रक्रिया की जायेगी. वहीं, लाेअर डिवीजनल क्लर्क जिनकी सेवा आठ साल हाे चुकी है. उन्हें अपर डिवीजनल क्लर्क में प्रमाेट किया जायेगा. साथ ही अनुकंपा पर बहाल सात कर्मचारियों के बकाया भुगतान पर भी सहमित बनी है.

स्टेडियम विवाद को लेकर बनी कमेटी

विवि स्टेडियम के नाम से जाने जा रहे स्टेडियम के विवाद के निष्पादन को लेकर सदन ने कमेटी गठित कर दी है. कमेटी इससे जुड़ी दस्तावेजों की जांच कर रिपाेर्ट विवि प्रशासन को सौंपेगी. मारवाड़ी पाठशाला समिति, वित्त कमेटी व काॅलेज ने स्टेडियम पर मालिकाना हक का दावा किया है.

डॉ गंगा को किया सम्मानित

सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा को प्रभारी कुलपति ने सम्मानित किया. प्रभारी कुलपति ने सदन को बताया कि डॉ गंगा के सहयोग के कारण विवि को 22 बीघा जमीन वापस मिला. साथ ही विवि कैंपस स्थित बैंक से किराया बढ़ाने में भी सहयोग रहा. इसके अलावा उन्होंने सिंडिकेट चुनाव से जीत कर आये नये सदस्यों को भी सम्मानित किया.

सिंडिकेट की बैठक नहीं होना दुखद

प्रभारी कुलपति ने कहा कि सिंडिकेट की बैठक कई माह से नहीं होना दुखद है. बैठक हर माह होनी है. दरअसल, जब सदन में कार्रवाई शुरू हुई, तो सदस्यों ने कहा कि उनकी पहली बैठक है. जीत कर आने से सात माह हो गया. सिंडिकेट की बैठक नहीं बुलायी गयी थी.

परीक्षा विभाग में भ्रष्टाचारी कर्मचारी नहीं

सदन में परीक्षा विभाग का भी मुद्दा उठाया गया. रजिस्ट्रार ने परीक्षा विभाग में गड़बड़ी को लेकर दो छात्र संगठनों के बीच हुई मारपीट मामले में सदन को बताया. साथ ही अबतक की गयी कार्रवाई के बारे में बताया. जब प्रभारी कुलपति ने रजिस्ट्रार से पूछा की परीक्षा विभाग में कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, वह लोग भ्रष्टाचारी नहीं है ना. रजिस्ट्रार ने कहा कि कर्मचारी बेदाग हैं. दूसरी तरफ एक सदस्य ने कहा कि कर्मचारी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाते हैं, तो कार्रवाई की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है