bhagalpur news. जोगसर थाना क्षेत्र से 19 वर्षीय युवती लापता
जोगसर थाना क्षेत्र से एक 19 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है.
जोगसर थाना क्षेत्र से एक 19 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर युवती के चाचा ने जोगसर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. पीड़िता ने थाने में दिए गए आवेदन में बताया कि युवती 14 अक्तूबर से लापता है. बचपन से वह अपने चाचा-चाची के पास रहकर पढ़ायी करती थी. बताया गया कि दोपहर करीब 12:30 बजे उसने चाची से कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. परिवारवालों ने जब संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला. परिजनों ने बताया कि खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि वह कोलकाता के लिए निकली है, जिसके बाद से उसका फोन बंद हो गया. बताया गया कि युवती अपने साथ दादी के कुछ गहने और बैंक पासबुक लेकर गयी है. वहीं, जोगसर थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
