Bhagalpur News: नोपानी विद्या मंदिर में किया गया 17 खेलों का आयोजन

नोपानी विद्या मंदिर में किया गया 17 खेलों का आयोजन

By SANJIV KUMAR | August 30, 2025 1:29 AM

संवादाता, भागलपुर

रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर, परबत्ती में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर विद्यालय में विभिन्न परंपरागत खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिनमें कबड्डी, खो-खो, शतरंज, कैरम, पिट्टो, आंख मिचौली, जलेबी दौड़, तीन टांग दौड़ सहित 17 खेलों का आयोजन किया गया.

विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों और समाज के लोगों ने भी इस खेलकूद में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंधकारिणी समिति के सचिव अजीत कुमार जैन, प्रधानाचार्य आकाश कुमार, कार्यक्रम प्रमुख सोनू कुमार राय और रितेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पण से किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी ने फिट इंडिया की शपथ भी ली प्रधानाचार्य आकाश कुमार ने मेजर ध्यानचंद के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है