bhagalpur news. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख की ठगी
थाना क्षेत्र के अबजूगंज निवासी मनीष कुमार साह ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए सुलतानगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है
थाना क्षेत्र के अबजूगंज निवासी मनीष कुमार साह ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए सुलतानगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में एक संगठित गिरोह द्वारा लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित ने बताया कि उनके पड़ोसी ने उनके पुत्र को रेलवे में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और इसके लिए 16 लाख रुपये की मांग की. पीड़ित के अनुसार, सबसे पहले उन्होंने अपने घर पर ही पत्नी और पुत्री की उपस्थिति में 3 लाख 85 हजार रुपये नकद आरोपी को दे दिए. आरोपी ने आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी, सीधी ट्रेनिंग करवा कर ज्वाइनिंग करा दी जाएगी. कुछ दिनों बाद आरोपी ने बताया कि कागजी काम पूरा हो गया है और बाकी राशि की मांग की. इस पर मनीष द्वारा आरोपी के बताए बैंक खाते में 3 लाख, 54 हजार और फिर 8 लाख 60 हजार 500 रुपये भेजे गए. कुल मिलाकर लगभग 16 लाख रुपये आरोपी को दिए जा चुके थे. पीड़ित के अनुसार, इसके बाद आरोपी ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया. जब उनका पुत्र ज्वाइनिंग के लिए गया, तब पता चला कि पत्र पूरी तरह फर्जी है. बताया कि इस गिरोह में एक महिला भी शामिल है, जो अपने आप को अधिकारी कहती है. जब उन्होंने पैसे वापस मांगने की बात की तो उक्त महिला ने धमकी दी कि ज्यादा बोलोगे तो रेप केस में फंसा देंगे. बताया कि आरोपी की जमीन पर वह अपना चूड़ा मिल भाड़े पर चलाते हैं. आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि यदि काम नहीं होगा तो वह जमीन बेचकर या जमीन की रजिस्ट्री कर रुपये लौटा देगा, लेकिन इसके विपरीत उसने विश्वासघात कर ठगी कर ली. पीड़ित ने मामले में पांच को आरोपी बनाया है. पुलिस से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाते दिये पैसे वापस दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
