108 किसानों में 16.52 क्विंटल ढैंचा बीज वितरित

108 किसानों में रविवार तक कुल 16.52 क्विंटल ढैंचा बीज का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 1:19 AM

सुलतानगंज. 108 किसानों में रविवार तक कुल 16.52 क्विंटल ढैंचा बीज का वितरण किया गया. बीएओ अजय मणि ने बताया कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए हरी खाद योजना के तहत कृषि विभाग ने 56 क्विंटल ढैचा बीज वितरण करने का लक्ष्य रखा है. 36 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है. इच्छुक किसान पंजीयन से ऑनलाइन कर ओटीपी आने पर ओटीपी अधिकृत विक्रेता को देकर अपना अंगूठा लगा कर बीज प्राप्त करें. ई किसान भवन में अधिकृत विक्रेता बीज किसानों को दे रहे हैं.कदवा ढोलबज्जा ग्राम कचहरी में माता-पिता की अनदेखी के मामले आते हैं, लेकिन सुनवाई का पूर्ण अधिकार नहीं मिला हैं. बुजुर्ग दंपती अनुमंडल का चक्कर लगाते हैं. ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशांत कुमार ने कहा कि सरकार को इस मामले में ग्राम कचहरी को पूर्ण अधिकार देना चाहिए. बूढ़े माता-पिता को एसडीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. संतोष कुमार ने बताया कि ग्राम कचहरी पंचायत के लोकल में होते हैं, जिससे ऐसे माता-पिता इस समस्या से पीड़ित हैं उसे ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.सरकार को पूर्ण अधिकार ग्राम कचहरी को देना चाहिए .ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव सीनियर सिटीजन काउंसिल के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कानून आने से अब माता-पिता को कोई परेशानी नहीं होगी. नवगछिया में शराब के नशा में गाली गलौज व मारपीट के आरोपित को खरीक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित खरीक थाना तेलघी का मदन कुमार सिंह है. खरीक थाना की पुलिस ने बताया कि शराब के नशा में अमन कुमार सिंह व उनके परिवार के सदस्य के साथ गाली गलौज व मारपीट की. सूचना पर गश्ती टीम मौके पर पहुंच कर मदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. आरोपित के विरुद्ध खरीक थाने में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version