‘I Love You Bhagalpur’ से वेलकम, रेलवे कर रहा खास इंतजाम

भागलपुर: मुंबई, भोपाल समेत देश के दूसरे शहरों की तरह भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले मुसाफिर भी ‘आई लव यू भागलपुर’ बोलेंगे. इसके लिए रेलवे खास पहल कर रही है. देश के सबसे बड़े वर्टिकल वॉल गार्डन में बोर्ड लगाने की योजना है. दरअसल, भागलपुर रेलवे स्टेशन का सबसे बड़ा वर्टिकल वॉल गार्डन है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2020 2:59 PM
भागलपुर: मुंबई, भोपाल समेत देश के दूसरे शहरों की तरह भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले मुसाफिर भी ‘आई लव यू भागलपुर’ बोलेंगे. इसके लिए रेलवे खास पहल कर रही है. देश के सबसे बड़े वर्टिकल वॉल गार्डन में बोर्ड लगाने की योजना है. दरअसल, भागलपुर रेलवे स्टेशन का सबसे बड़ा वर्टिकल वॉल गार्डन है. इसी गार्डन में रेलवे बोर्ड लगायेगा, जिस पर ‘आई लव यू भागलपुर’ लिखा रहेगा.
बोर्ड के चारों तरफ सुंदर लाइटिंग की जायेगी. इसके लिए मालदा रेलवे डिवीजन ने तैयारी भी शुरू कर दी है.25 फीट लंबे और 3 फीट ऊंचे बोर्ड को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है. गार्डन में ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि रात में रंगीन रोशनी बोर्ड पर पड़ती रहे. यानी, बोर्ड रात में भीचमकेगा और यात्रियों का वेलकम करेगा. बोर्ड लगने से वर्टिकल गार्डन की खूबसूरती काफी हद तक बढ़ जायेगी.
बोर्ड पर रेलवे दो लाख रुपये खर्च करेगा. दरअसल, रेलवे स्टेशन पर जिस तरहसे रेलवे बोर्ड की योजना से तिरंगा झंडा लगाया गया है, उसी तरह से बोर्ड को लगाने की योजना है. हाल ही में भागलपुर रेलवे स्टेशन के वर्टिकल गार्डन को खिताब मिला था. रेलवे स्टेशन को खूबसूरत बनाने के लिहाज से बोर्ड लगाने की पहल की गयी है. अब, आप भी ‘आई लव यू भागलपुर’ कहने को तैयार रहें.

Next Article

Exit mobile version