गाद निकाले जाने को लेकर एक सप्ताह ड्राय इंटकवेल बंद

भागलपुर : अभी दिसंबर भी खत्म नहीं हुआ है कि गंगा का जलस्तर तेजी से भाग रहा है. आधे शहर को जलापूर्ति करनेवाले वाटर वर्क्स के दोनों इंटकवेल के आसपास के पानी का लेयर तेजी से भाग रहा है. स्थिति यह है कि इंटकवेल के पास के गंगा के पानी के नीचे का गाद साफ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2019 1:42 AM

भागलपुर : अभी दिसंबर भी खत्म नहीं हुआ है कि गंगा का जलस्तर तेजी से भाग रहा है. आधे शहर को जलापूर्ति करनेवाले वाटर वर्क्स के दोनों इंटकवेल के आसपास के पानी का लेयर तेजी से भाग रहा है. स्थिति यह है कि इंटकवेल के पास के गंगा के पानी के नीचे का गाद साफ दिखायी दे रहा है.

पानी का लेयर और कम हुआ तो इंटकवेल से जलापूर्ति की समस्या हो जायेगी. इस गाद को निकालने के लिए कई मजदूर लगाये गये हैं. वहीं गाद निकालने के लिए एक सप्ताह से ड्राय इंटकवेल को बंद कर दिया गया है. जलकल अधीक्षक ने बताया कि वेट इंटकवेल से जलापूर्ति की जा रही है. गाद निकालने का काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version