पार्षद समेत 22 कब्जाधारियों का निर्माण ढहाने पहुंची टीम

भागलपुर : जिला प्रशासन ने न्यू शिवपुरी कॉलोनी के नजदीक गुरुवार को हथिया नाला पर बने पार्षद शीला देवी समेत 22 अतिक्रमणकारियों के पक्के निर्माण के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की. जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत व पुलिस कर्मी करीब 11:50 बजे मौके पर पहुंच गये और अभियान से पहले माइकिंग करवायी. इस दौरान पार्षद शीला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 4:04 AM

भागलपुर : जिला प्रशासन ने न्यू शिवपुरी कॉलोनी के नजदीक गुरुवार को हथिया नाला पर बने पार्षद शीला देवी समेत 22 अतिक्रमणकारियों के पक्के निर्माण के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की. जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत व पुलिस कर्मी करीब 11:50 बजे मौके पर पहुंच गये और अभियान से पहले माइकिंग करवायी.

इस दौरान पार्षद शीला देवी समेत कई लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. जगदीपुर सीओ ने सभी को पारित आदेश की जानकारी देते हुए चेताया. तब विरोध करनेवाले शांत हो गये. मगर कार्रवाई दो घंटे की देरी से निगम से जेसीबी व आठ मजदूर आने पर शुरू हुई.

जेसीबी की मदद से हथिया नाला के पास घर के हिस्से तोड़े गये. आगे संकरी गली होने पर जेसीबी जा नहीं पायी. तब निगम के आठ मजदूरों की मदद से नाला पर बने पक्के निर्माण तोड़े गये. पूरे दिन में पांच पक्के निर्माण तोड़े गये और अभियान शुक्रवार को भी जारी रहने का आह्वान हुआ. इस दौरान सीओ के पास पार्षद पति सहित कुछ लोग खुद ही अतिक्रमण वाले हिस्से तोड़ने का अनुरोध किया. सीओ ने दोटूक कहा कि अभियान लगातार चलेगा.

वार्ड-9 के हथिया नाला पर चिह्नित हुए अतिक्रमणकारी : लोक भूमि अधिनियम के तहत सीओ जगदीशपुर ने वार्ड 9 के हथिया नाला पर अतिक्रमणकारी में पार्षद शीला देवी, भोला पासवान, शंकर दास, मुकेश, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, सिंधु, दिनेश रजक, मनोज यादव, श्यामलाल महतो, बुद्धिनाथ पासवान, सरयुग दास, भवानी देवी, जयकांत मंडल, विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार पाठक, हेमंत कुमार सिंह, कमला सिकंदर, शिवशंकर सिंह, गंगा हरि मेहतर, रजनीकांत ठाकुर व योगेंद्र दास हैं.

Next Article

Exit mobile version