झंडोत्तोलन को लेकर सीटीएस में तैयारी पूरी

नाथनगर : सीटीएस में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां 7:00 बजे झंडा फहराया जायेगा. इसके अलावा प्रखंड कार्यालय में 8 बजे, मधुसूदनपुर थाना में 8:30 बजे, नाथनगर थाना में 9 बजे, ललमटिया में 9: 15, सुभाष चौक पर 9:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 6:53 AM
नाथनगर : सीटीएस में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां 7:00 बजे झंडा फहराया जायेगा. इसके अलावा प्रखंड कार्यालय में 8 बजे, मधुसूदनपुर थाना में 8:30 बजे, नाथनगर थाना में 9 बजे, ललमटिया में 9: 15, सुभाष चौक पर 9:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.
नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के महादलित टोला में विशेष रूप से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम होगा. रन्नुचक महादलितटोला व गोसाईदासपुर के शाहपुर महादलित टोला में सीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में झंडोत्तोलन होगा. इसके अलावा बीडीओ राकेश कुमार विशनरामपुर पंचायत के उत्तरी टोला में झंडोत्तोलन करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस पर सीटीएस में कई कार्यक्रम. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुधवार को सीटीएस में कई कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. झंडाेत्तोलन यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु के बीच रेस, रस्सा कस्सी, प्रदर्शनी मैच खेला जायेगा. प्राचार्य राजेश रंजन ने बताया कि इस बार जवानों को जो पदक दिया जायेगा वह अलग डिजाइन का होगा. इसका डिजाइन खास तौर पर तैयार किया गया है.