तिलक समारोह से लौट रहे तीन बच्चों को हाइवा ने रौंदा, दो मरे

भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउदवाट चौक पर गुरुवार तड़के 3.30 बजे एक अनियंत्रित हाइवा ने तिलक समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों को कुचल दिया. घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक के नाम गुरुदेव उम्र 12 वर्ष और प्यारेलाल उम्र 17 वर्ष है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 4:30 AM
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउदवाट चौक पर गुरुवार तड़के 3.30 बजे एक अनियंत्रित हाइवा ने तिलक समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों को कुचल दिया. घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतक के नाम गुरुदेव उम्र 12 वर्ष और प्यारेलाल उम्र 17 वर्ष है. जबकि तीसरा सूरज उम्र 6 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. सूरज का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद मोहल्ले में चीख-पुकार मच गयी. मृतकों में एक की हल्की सांसें चल रही थीं. उसे ऑटो पर बिठाकर परिवार के लोग मायागंज अस्पताल की ओर भागे. लेकिन ट्रकों की लंबी कतार के कारण ऑटो आगे नहीं बढ़ पाया. इस वजह से प्यारेलाल की भी मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया.