शहर की 11 झोपड़पट्टियां बदहाली में, स्मार्ट सिटी मिशन के दिशा-निर्देशों की हो रही अनदेखी

शहर की 11 झोपड़पट्टियां बदहाली में, स्मार्ट सिटी मिशन के दिशा-निर्देशों की हो रही अनदेखी

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 1, 2020 8:39 AM

भागलपुर: स्मार्ट सिटी मिशन के दिशा-निर्देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर एलिमेंट्स (अवसंरचना तत्वों) की सूची देखें, तो इसके पांचवें बिंदु में गरीबों के लिए किफायती आवास का जिक्र किया गया है. यानी शहर में रहनेवाले गरीब लोगों को आवास बना कर देना है, ताकि शहर की खूबसूरती और लोगों का जीवन स्तर बढ़े. लेकिन भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की लिस्ट में इस पर फिलहाल कोई योजना नहीं है.

Also Read: मुखिया की प्रेम कथा में जदयू विधायक की एंट्री, प्रेमिका को न्याय दिलाने पहुंचे पुलिस थाना, जानें पूरा मामला…
मूल रूप से 11 झोपड़पट्टियां हैं

भागलपुर शहर में मूल रूप से 11 झोपड़पट्टियां हैं. अतिक्रमण हटाने के अभियान में इनकी झोपड़ियां आती रही हैं, लेकिन इन्हें आवास देना भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की प्राथमिकता नहीं बन पायी.

इसलिए भी आवास योजना स्मार्ट सिटी में हो शामिल:

भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने शुरू में ही स्मार्ट सिटी मिशन का उद्देश्य नागरिक को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना बता रखा है. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट स्लम क्षेत्रों को बेहतर नियोजित क्षेत्रों में बदलेगा. यह मिशन रोजगार उत्पन्न करेगा और विशेषकर गरीबों व वंचितों की आय बढ़ायेगा. इस बात का उल्लेख मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी मिशन के दिशा-निर्देशों के बिंदु संख्या 2.6 में किया गया है.

Next Article

Exit mobile version