Inland Waterway: भागलपुर को मिली विकास की ट्रिपल सौगात: मरीन ड्राइव, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के बाद अब इनलैंड वाटर वे का तोहफा 

Inland Waterway: भागलपुर जिले में बड़े पावर प्रोजेक्ट के बाद अब करीब 10 हजार करोड़ रुपये की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम शुरू होने वाला है. जिले में अब जल्द ही इनलैंड वाटर वे की सौगात मिलने जा रही है.

By Prashant Tiwari | December 9, 2025 4:34 PM

Inland Waterway, भागलपुर, मनोज कुमार: जिले के लिए विकास की दृष्टि से एक ऐतिहासिक दौर की शुरुआत होने जा रही है. बड़े पावर प्रोजेक्ट के बाद अब करीब 10 हजार करोड़ रुपये की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम शुरू होने वाला है. इनमें मुंगेर से भागलपुर तक मरीन ड्राइव, सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और हल्दिया से बनारस तक इनलैंड वाटर वे जैसी योजनाएं शामिल हैं.

8500 करोड़ की लागत से बनेगा मरीन ड्राइव  

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 8500 करोड़ रुपये की लागत से मुंगेर से भागलपुर तक गंगा नदी किनारे मरीन ड्राइव का निर्माण किया जाएगा यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगा.इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव भागलपुर और मुंगेर जिलों के प्रशासन से शीघ्र मांगा गया है बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने रिपोर्ट भी तलब की है धार्मिक नगरी अजगैबीनाथ सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. 

OLS रिपोर्ट तैयार 

जिला प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट के लिए OLS (ऑब्स्टेकल लिमिटेशन सरफेस) रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इस परियोजना के लिए 432.32 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि आवंटित कर दी गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने उड़ान और लैंडिंग के दौरान आने वाली बाधाओं को हटाने को लेकर रिपोर्ट मांगी है इसके साथ-साथ साइट क्लीयरेंस जैसी तकनीकी जानकारियां भी मांगी गई हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पानी के जहाज से होगी माल की ढुलाई: अरविंद कुमार 

इनलैंड वाटर वे डिपार्टमेंट (IWD) के रीजनल डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि हल्दिया से बनारस तक गंगा नदी के माध्यम से जल परिवहन शुरू किया जाएगा. इसमें पानी के जहाज से माल ढुलाई की सुविधा मिलेगी सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा,माल परिवहन सस्ता और आसान होगा, व्यापार और पर्यटन को बढावा मिलेगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet Meeting: आज सीएम आवास पर होगी नीतीश कैबिनेट की दूसरी बैठक, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर