बिहार: भागलपुर में 3 साल से लॉज के नाम पर चल रहा था जिस्म का धंधा, 3 शादीशुदा महिला सहित 9 पुरुष हिरासत में

भागलपुर के बरारी में तीन सालों से एक मकान में लॉज के नाम पर सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. पुलिस को जब गुप्त सूचना मिली तो दबिश डाली गयी. तीन महिलाओं को पुरूष ग्राहक के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया. पुलिस ने तीनों महिलाओं समेत नौ पुरुषों को हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 7, 2023 8:30 AM

Bihar News: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के संत नगर मोहल्ले में एक मकान में लॉज के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ भागलपुर पुलिस ने किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने रैकेट में संलिप्त तीन शादीशुदा महिलाओं, सेक्स रैकेट संचालक और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने मकान मालिक, मकान मालिक के भाई सहित मकान में रह रहे तीन अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए थाना लेकर पहुंची है. उनकी संलिप्तता के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम बरारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संत नगर इलाके में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. पहले पुलिस ने गुप्त तरीके से उसकी जांच करायी. सत्यापन होने के बाद रविवार शाम ही पुलिस ने दलबल के साथ मौके पर छापेमारी की. पुलिस ने कटिहार की रहने वाली दो और नवगछिया की रहने वाली एक विवाहित महिला को संदिग्ध स्थिति में पुरुष ग्राहकों के साथ पाया. मामले में पुलिस ने उक्त सभी छह लोगों को हिरासत में ले लिया. वहां पहुंचे ग्राहकों में दो कहलगांव इलाके के रहने वाले थे और एक भागलपुर शहरी क्षेत्र का ही था.

आपत्तिजनक सामग्री बरामद

बताया जा रहा है कि सेक्स रैकेट संचालक भी भागलपुर जिला का ही रहने वाला है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सेक्स वर्धक दवा और कंडोम के पैकेट भी बरामद किये हैं. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किये गये लोगों का मोबाइल सहित बाइक और कार जब्त कर लिया है. मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी एके चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. पूछताछ और जांच पूर्ण होने के बाद लोगों की संलिप्तता और केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जायेगी.

Also Read: बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 72 घंटे तक इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, जानिए वेदर रिपोर्ट..
मकान के पिछले हिस्से में हर कमरे का था एक बाहरी दरवाजा

जिस मकान में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट चलने का खुलासा किया उसकी भीतर और बाहर की ओर भी पुलिस ने गहन जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि मकान के पिछले हिस्से में एक गली थी. इसमें उक्त लॉज में बने सभी कमरों में भीतर से जाने के दरवाजे के साथ साथ उस गली में खुलने वाला एक दूसरा दरवाजा भी था. कई लोगों का कहना था कि कई बार उक्त दरवाजे से भी उन्होंने लोगों को कमरे में प्रवेश करते और निकलते देखा गया है.

लॉज में थे छह सिंगल फ्लैट, चार में चलता था सेक्स रैकेट और दो में किराये पर रहते थे मजदूर

लोगों ने यह भी बताया कि सालों से उन लोगों को यह जानकारी थी कि उक्त मकान में लॉज चलता है. पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये लोगों में कुछ मजदूर भी शामिल थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे लोग दिन भर मजदूरी के सिलसिले में कमरे से बाहर रहते थे. रात के वक्त काम खत्म करने के बाद ही लौटते थे. उन लोगों ने बताया कि उक्त लॉज में कुल छह कमरे थे. सभी कमरों के साथ एक किचन भी अटैच था. वहीं कमरों के बाहर कॉमन बाथरूम था. वे लोग दो कमरों को किराये पर लेकर रहते थे. बाकी छह फ्लैट में महिलाएं और पुरुष ही रहते थे. उन्हें कभी भनक नहीं लगी कि उन कमरों में सेक्स रैकेट चल रहा है.

लॉज चलाने के साथ साथ प्लॉटिंग का काम भी करता है मकान मालिक

जिस मकान में सेक्स रैकेट चलाये जाने का खुलासा हुआ उसके मकान मालिक हृदेश मिश्रा के भाई भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भाई लॉज चलाने के साथ साथ छोटा मोटा प्लॉटिंग का काम भी करता है. उन्होंने बताया कि उक्त मकान को उनके भाई ने लॉज बनाया था, जिसे वह लोगों को किराये पर देता था. वहीं वे लोग उसी मोहल्ले में पास की गली में अपने निजी मकान में रहते हैं.

मोबाइल की जांच के साथ बैंक खातों की जांच भी करेगी पुलिस

पुलिस पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने सेक्स रैकेट में संलिप्त महिलाओं, ग्राहकों, संचालकों और मकान मालिक के मोबाइल को जब्त किया है. जब्त मोबाइल का सीडीआर निकाल उसके इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की भी जांच की जायेगी. इसके अलावा सेक्स रैकेट संचालक, मकान मालिक सहित पकड़ी गयी महिलाओं के बैंक खातों की जानकारी निकाल उसकी जांच भी की जायेगी. वहीं मामले में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version