profilePicture

भागलपुर जंक्शन का पहला रेलवे टर्मिनल इस जगह पर बनेगा, पांच प्लेटफॉर्म बनाये जाएंगे

भागलपुर जंक्शन का पहला रेलवे टर्मिनल बौंसी पुल के समीप बनाने की योजना है. इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. टर्मिनल को अपना मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग भी होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2022 11:53 PM
an image

Bihar news: भागलपुर जंक्शन का पहला रेलवे टर्मिनल बौंसी पुल के समीप बनाने की योजना है. इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. टर्मिनल को अपना मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग भी होगा. इसके निर्माण के लिए लगातार डीआरएम भागलपुर पहुंच रहे हैं और निरीक्षण किया जा रहा है.

भीखनपुर गुमटी के पास बनाया जाएगा शंटिंग यार्ड

नये टर्मिनल बनने से भागलपुर स्टेशन पर भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी. वहां पर पांच प्लेटफार्म बनाये जाने की तैयारी है. इसके अलावा भीखनपुर गुमटी नंबर 2 तक शंटिंग यार्ड का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही साथ यहां पर अंडरपास भी बनाये जाने की तैयारी है. यह काम स्टेशन पुनर्विकास के तहत गतिशक्ति योजना से होना है. इस योजना से भागलपुर स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी.

एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होगी

गौरतलब है कि भागलपुर रेलवे स्टेशन जल्द ही बदला-बदला नजर आयेगा. यह आने वाले दिनों में स्मार्ट स्टेशन बनकर उभरेगा. एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होगी. स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट स्टेशन योजना में इस स्टेशन को शामिल कर लिया गया है. इसके तहत इसका विकास किया जायेगा. स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी. दो फेज में काम होना है. पहले फेज में भागलपुर स्टेशन स्मार्ट स्टेशन बनेगा. इसके बाद दूसरे फेज में सुलतानगंज स्टेशन विकसित होगा. यह प्रोजेक्ट लगभग 200 करोड़ का होगा.

यात्रियों की सुख-सुविधा का रखा जायेगा ध्यान

स्मार्ट स्टेशन पर यात्रियों की सुख-सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा. प्रतीक्षा कक्ष, रिहायशी व वाणिज्यिक स्थलों की लैंड स्केपिंग आदि का विकास किया जायेगा. प्लेटफॉर्म से सर्कुलेटिंग एरिया में निकलने के लिए अंडरपास बनेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version