बिहार: भागलपुर में दोस्त के बहन की शादी में गए 9वीं के छात्र को चाकू से गोदा, इलाज के दौरान हुई मौत

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर में अपराधियों का खुंखार चेहरा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट इलाके में बुधवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे एक छात्र की हत्या कर दी गयी. छात्र को अपराधियों ने चाकू से कई बार गोदा.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 11, 2023 2:10 PM

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर में अपराधियों का खुंखार चेहरा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि तातारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट इलाके में बुधवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे एक छात्र की हत्या कर दी गयी. छात्र को अपराधियों ने चाकू से कई बार गोदा. चीख-पुकार सुनकर लोग जब पहुंचे तो छात्र को घायल अवस्था में देखा. इसके बाद, उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी.

Also Read: ‘देश मांगे नीतीश कुमार’ मुंबई में सीएम के स्वागत में लगे पोस्टर, उद्धव और शरद से मुलाकात के बीच गरमाई सियासत
अपने ननिहाल में रहता था मृतक

मृतक की पहचान जगदीशपुर स्थित बलुआचक के रहने वाले बिट्टू मंडल का 17 वर्षीय बेटा आशीष कुमार के रुप में हुई है. वो खंजरपुर स्थित कोयला घाट में अपने ननिहाल में रहता था और नौवी कक्षा का छात्र था. परिजानों को घटना की जानकारी मिलने के बाद से घर में चीख-पुकार मच गयी. परिजनों ने बताया कि छात्र का किसी से कोई विवाद नहीं था. और ना ही उनके परिवार के किसी सदस्या का किसी व्यक्ति से किसी तरह का विवाद है. ऐसे में बच्चे को क्यों मारा गया इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र का नाम आशीष बताया जा रहा है. वो अपनी दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए गोला घाट गया था. अज्ञात लोगों ने वहां उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. आशंका है कि शादी समारोह में उसे ले जाने वाले अभिषेक उर्फ दयालु सहित अन्य दोस्तों के साथ समारोह के दौरान पार्टी की थी. उसी दौरान हुए विवाद में दयालु ने छुरा मारकर उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने बताया कि आशीष ने इसी साल जिला स्कूल में 9वीं कक्षा में दाखिला लिया था.

Next Article

Exit mobile version