मौसम का बदला मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत

विगत कुछ दिनों से गर्मी ने अपना प्रचंड रूप धारण कर रखा था. जिससे लोगों में बेचैनी का आलम बना था.

By SATISH KUMAR | April 10, 2025 9:25 PM

बगहा/वाल्मीकिनगर. विगत कुछ दिनों से गर्मी ने अपना प्रचंड रूप धारण कर रखा था. जिससे लोगों में बेचैनी का आलम बना था. तेज पछुआ हवा और तपती गर्मी से लोगों को दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया था. गुरुवार की सुबह अचानक से मौसम ने अपना मिजाज बदला और सुबह से ही कभी धीमी तो कभी तेज रफ्तार से बारिश शुरू हो गयी. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. साथ ही गर्मी से भी राहत मिली. वहीं दूसरी ओर अचानक से हुई बारिश से किसानों में बेचैनी का आलम है. कारण है खेतों में कटे गेहूं. अगर लगातार बारिश होती रही तो खेतों में खड़े गेहूं के फसल को नुकसान तो होगा ही, सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में काट कर रखे गेहूं के फसल को होगा. जिससे किसानों में बेचैनी बढ़ गयी है. बता दें कि अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में ही गर्मी भीषण रूप धारण कर चुकी है. बगहा में भी गर्मी का असर देखा जा रहा था. खासकर गर्मी में तेज चलने वाली हवाओं के चलते राह चलते लोगों को लू के थपेड़ों का अहसास हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है