14 को उत्तरायण होंगे सूर्य, कल मनेगा मकर संक्रांति का पर्व
भगवान सूर्य 14 जनवरी यानि धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और इसी के साथ सूर्य उत्तरायण होंगे.
बेतिया. भगवान सूर्य 14 जनवरी यानि धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और इसी के साथ सूर्य उत्तरायण होंगे. इस ज्योतिषीय परिवर्तन के कारण 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से ग्रहों की चाल में भी परिवर्तन होगा. इसके साथ ही पिछले लगभग एक माह से रुके हुए विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, यज्ञोपवीत जैसे सभी मांगलिक कार्य पुनः प्रारंभ हो जाएंगे. आचार्य पंडित उमेश त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की रात्रि 9.30 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए गुरूवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. गुरुवार की दोपहर 1.36 बजे तक स्नान, दान-पुण्य का मुहुर्त है. इसके बाद मकर संक्रांति का योग खत्म हो जाएगा. बता दें कि पश्चिम चम्पारण जिले में मकर संक्रांति को खिचड़ी पर्व के रूप में मनाने की परंपरा है. इस अवसर पर घरों में खिचड़ी, दही-चूड़ा, लाई, तिल के लड्डू, गुड़ और नई फसल से बने व्यंजन का भोग लगाया जाता है. लोग एक-दूसरे को तिल-गुड़ भेंट कर आपसी प्रेम, सौहार्द और मिठास का संदेश देते हैं. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही एक माह से चल रहा खरमास समाप्त हो जाएगा. खरमास के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन और यज्ञोपवीत जैसे मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं. 14 जनवरी के बाद ये सभी शुभ कार्य पुनः प्रारंभ हो जाएंगे. ————- इन दिनों में होंगे मांगलिक कार्य जनवरी: 14, 23, 25 व 28 फरवरी: 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26 मार्च: 1, 3, 4, 7, 8, 9, 11, 12 अप्रैल: 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
