हम अपने प्रभु यीशु के क्रूस पर गौरव करते हैं
प्रभु के पास्का पूर्व भोज में शामिल होने के लिए हम सब यहां मौजूद हैं.
बेतिया. प्रभु के पास्का पूर्व भोज में शामिल होने के लिए हम सब यहां मौजूद हैं. आज का दिन हम ईसाइयों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज के इतिहास में प्रभु ने तीन महान कार्य किये थे. जिसमें युखरिस्तीय, अंतिम ब्यालु तथा पुरोहिताई संस्कार की स्थापना शामिल हैं. क्योंकि आज हम जो ईश्वरीय भोजन ग्रहण करते हैं, उसमें जीते हैं. इसका उद्देश्य हमें भी दूसरों की मदद करना तथा अपना जीवन दूसरों की सेवा में समर्पित कर देना है. पुण्य सप्ताह के गुरुवार को पुण्य बृहस्पतिवार के मौके पर आयोजित समारोही मिस्सा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केआर के रेक्टर फादर थोमस चिलिकुलम ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्रभु ने शिष्यों के पांव धोकर यह प्रदर्शित किया था कि हम सब एक हैं. प्रेम के द्वारा हम सब एक दूसरे का सम्मान करें. एक दूसरे से प्रेम करें और एक दूसरे की सेवा करें. साथ ही यह प्रार्थना करें कि हम सबको यह जो मानव जीवन मिला है, उसमें हम अपने जीवन के महत्व को समझते हुए उसे बुराई के कार्यों से अलग कर अच्छाई के मार्ग पर ला सकें. ताकि हमारा जीवन दूसरों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करें. समारोही मिस्सा में स्थानीय महागिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो, फादर राबर्ट तिग्गा, फादर फ्रांसिस खालको, फादर विपिन किस्पोट्टा, फादर सुदीप के साथ स्थानीय ईसाई श्रद्धालु मौजूद रहें.
– धोये गये बारह लोगों के पांव
समारोही मिस्सा में धर्म की विधि को दोहराते हुए पुरोहितों द्वारा 12 लोगों के पैर धोये गये. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रभु यीशु ने अपनी मृत्यु से एक दिन पूर्व अपने बारह शिष्यों के साथ भोजन किया था. भोजन के समय अपने शिष्यों के पांव धोकर उसका चुंबन भी किया था. इसी की याद में ब्लेस्ड गुड फ्राइडे के एक दिन पहले पुण्य बृहस्पतिवार को पुरोहितों द्वारा इस परंपरा को दोहराया जाता है. पुरोहितों द्वारा जिन बारह लोगों के पांव धोये गये, उनमें सरोज डेनिस, राजेश डिक्रूज, राजेश फ्रांसिस, चार्ली पौल, जौर्ज पीटर, समीर कुमार, रोबेन अन्तुनी, संजय लियो, संजय ई बेनेडिक्ट, रंजीत इग्नासिउस, अनिल केविन सोलोमन, हर्षित ओस्ता के नाम शामिल है.
– ब्लेस्ड गुड फ्राइडे आज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
