डोलबाग बगीचे में हुई चाकूबाजी में तीन घायल

हजारी पशु मेला ग्राउंड में रविवार को दो गुटों के बीच हुए मारपीट व चाकूबाजी में ढाबा संचालक समेत तीन युवक जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:40 PM

बेतिया . नगर के हजारी पशु मेला ग्राउंड में रविवार को दो गुटों के बीच हुए मारपीट व चाकूबाजी में ढाबा संचालक समेत तीन युवक जख्मी हो गये. घायलों में रितु कुमार (18), गोलू कुमार (20) व मुकेश मल्लिक (14) शामिल हैं. तीनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरसाल बरवत परसाइन वार्ड 37 के निवासी हैं. गोलू और मुकेश सगे भाई हैं. रितु के पीठ पर दो जगह चाकू लगी हैं. स्थिति गंभीर देख जीएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया हैं. गोलू का सर फट गया हैं. जबकि मुकेश के जबड़ा और कंधे पर मामूली चोट आई हैं. इन दोनों का इलाज जीएमसीएच में जारी हैं. जख्मी मुकेश ने बताया कि उसका चेकपोस्ट पर ढाबा चलता हैं. रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाला बेवजह गाली गलौज करने के साथ धमकी देने लगा. पूछने पर फोन करने वाले ने चेक पोस्ट डोलबाग स्थित हजारी पशु मेला ग्राउंड में होने की बात कहीं. मुकेश अपने भाई के साथ वहां पहुंचा तो वहां पहले से परवतिया टोला के मन्नू यादव, धोनी यादव व पांच-छह अज्ञात युवक मौजूद थे. देखते ही मारपीट करना शुरू कर दिया. इसी बीच रितु कुमार वहां पहुंचा. तब वे उसपर चाकू से हमला कर दिये. शोरगुल होने और लोगों को आता देख सभी फरार हो गये. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं. खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version