मल्दी गांव में फंदे से लटक किशोरी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दी गांव में एक किशोरी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:05 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दी गांव में एक किशोरी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. मृत किशोरी की पहचान भसुरारी पंचायत के मल्दी गांव वार्ड संख्या 5 निवासी सिकंदर साह की 16 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की देर संध्या उसकी पुत्री किसी से बात कर रही थी. बहुत देर तक बात करते देख वह उसको डांटने लगी. डांट से नाराज उसकी पुत्री भी जवाब देते हुए उससे झगड़ा करने लगी. गुस्से में मां ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद वह अपने कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया. इसको लगा कि वह गुस्से में सोने चली गई है. रात्रि में जब वह उसे खाना खाने के लिए दरवाजा खोलने को कहा तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने और अंदर से उसकी पुत्री की आवाज नहीं मिलने पर वह घबराकर शोर मचाना शुरू की. आसपास के लोगों ने आकर दरवाजा तोड़ा तो उसकी पुत्री फंदे से लटक मृत पड़ी हुई थी. गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष सदलबल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया खुदकुशी करने का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा इस मामले में कोई शिकायत अभी नहीं की गई है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version