एसपी ने रात्रि में साइबर व यातायात थाना का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण के बीच होली पर्व पर विधि व्यवस्था के साथ व शांति व्यवस्था कायम रखे.

By SATISH KUMAR | March 12, 2025 8:56 PM

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण के बीच होली पर्व पर विधि व्यवस्था के साथ व शांति व्यवस्था कायम रखे. साथ ही होली पर विशेष तौर पर क्षेत्र में अलर्ट मोड में रहते हुए पैनी नजर बनाए रखें. उक्त बातें मंगलवार की रात में एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज ने साइबर व यातायात थाना का औचक निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने थानाध्यक्ष दीपक कुमार व मनोज कुमार समेत पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सतर्कता एवं सक्रियता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया. साथ ही थाना में संधारित पंजियों का गहनता पूर्वक जांच किया व संचिकाओं का रख रखाव के साथ विभिन्न वादों में लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने जांच करते हुए उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को थाना व परिसर की साफ सफाई के साथ लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, इश्तेहार, कुर्की, वारंटों का तामिला, रात्रि दीवा व संध्या गश्ती नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि होली पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मस्जिद व ईदगाहों के साथ चौक चौराहे, मुख्य पथ में मुस्तैद रहते हुए पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को लगातार मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया. ताकि क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे. मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, यातायात थानाध्यक्ष मनोज कुमार, साइबर थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है