रेंज ऑफिस में रिपोर्ट करने पहुंच रहे हैं सांप

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर स्थित वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में अब वन्यजीव भी अपनी रिपोर्ट खुद पहुंचा रहे हैं.

By SATISH KUMAR | April 28, 2025 9:04 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर स्थित वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में अब वन्यजीव भी अपनी रिपोर्ट खुद पहुंचा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार की सुबह वन क्षेत्र से भटक कर लगभग 10 फीट लंबा एक अजगर वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में जा घुसा. जहां मौके पर मौजूद स्नेक कैचर की टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया. बताते चलें कि मौसम के तापमान में अचानक हुई वृद्धि के कारण वन्यजीव सहित सरीसृप प्रजाति के जीव भी रिहायशी इलाकों का इन दिनों रुख कर रहे हैं. इस बाबत वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र पदाधिकारी श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि वन क्षेत्र से सटे होने के कारण वन्यजीवों का विचरण सामान्य घटना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है