मतदानकर्मियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण कल से

मतदानकर्मियों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण 14 मई से आरंभ किया जायेगा. जिले के वाल्मीकिनगर एवं प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई को मतदान होना है.

By Prabhat Khabar | May 12, 2024 9:59 PM

बेतिया . अठारहवीं लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, बाधारहित, निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए मतदानकर्मियों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण 14 मई से आरंभ किया जायेगा. जिले के वाल्मीकिनगर एवं प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई को मतदान होना है. इस चुनाव में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण पूरी बारिकी तरीके से दिया जा रहा है.प्रथम चरण के प्रशिक्षण के बाद द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में आवश्यक जानकारी देने के बाद सभी मतदान कर्मियों को एक जांच परीक्षा भी देनी होगी, जिसमें प्रशिक्षण से संबंधित 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए आधा घंटा का समय निर्धारित किया गया है. परीक्षा के प्रश्नपत्र में 40 सवाल मतदान प्रक्रिया एवं इवीएम से संबंधित हीं पूछे जायेंगे. मतदान कर्मियों को इसमें 40 में कम से कम 30 प्रश्नों का सही जबाब देना होगा. यदि उससे कम जबाब सही होता है तो उन्हें दुबारा प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण लेने के बाद सभी मतदान कर्मियों को एक लिखित शपथ पत्र भी देना होगा कि उन्होंने प्रशिक्षण से संबंधित सभी तरह की जानकारी हासिल कर ली है. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविंद्र ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 14 मई से 19 मई के बीच नगर के संत जोसेफ स्कूल में आयोजित किया जा रहा है. 12 हजार मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के लिए मैसेज एवं नियुक्ति पत्र भेजा गया है. लोकसभा चुनाव में द्वितीय नियुक्ति पत्र का तामिला कर चुके कर्मी यदि दूसरे चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थितपाये जाते है तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविंद्र ने बताया कि जो मतदान कर्मी प्रशिक्षण से गायब पाये जाते है तो बिना किसी स्पष्टीकरण के उनके विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई आंरभ कर दी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्राथमिकी भी दर्ज करने की चेतावनी दी है. लोक सभा चुनाव में कुल 2706 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पचास प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग कराने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा क्रिटिकल एवं वलनरेबुल बूथों पर सीपीएमएफ को लगाया जाएगा, जिन बूथों पर वेबकास्टिंग नहीं की जाएगी, वहां माईक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जानी है, लेकिन माईक्रो आब्जर्वर की तैनाती प्रेक्षक के निर्देश पर होगा. उनके द्वारा भी बूथों का जायजा लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version