सोनिया एवं राहुल गांधी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर किया गया पुतला दहन

बगहा विधायक राम सिंह के नेतृत्व में नेशनल हेराल्ड घोटाला के विरुद्ध मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जगह -जगह सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया.

By SATISH KUMAR | April 18, 2025 6:14 PM

बगहा. बगहा विधायक राम सिंह के नेतृत्व में नेशनल हेराल्ड घोटाला के विरुद्ध मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जगह -जगह सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया. इसी क्रम में नेशनल हेराल्ड घोटाला के विरुद्ध में भारतीय जनता युवा मोर्चा बगहा द्वारा विरोध प्रदर्शन बगहा भाजपा कार्यालय से अनुमंडल कार्यालय तक किया और बगहा अनुमंडल कार्यालय के सामने सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा बगहा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम प्रभारी सुबोध चौहान रहे. मौके पर स्थानीय विधायक राम सिंह, जिलाध्यक्ष अचिन्त्य कुमार लल्ला, सतीश वर्मा,रितू जायसवाल, सुजीत चौरसिया, शिपु चौबे, हृदयानंद दुबे,ओमनिधि वत्स, भूपनारायण यादव, अमरेश श्रीवास्तव, प्रमोद राम जी, शोमेश पांडेय, राजन गुप्ता, बलराम मिश्रा, शैलेश दुबे, अमित पांडेय, सुशील सिंह, अवधेश गुप्ता, रौशन तिवारी, आयुष पांडेय, गोविंद जायसवाल, दीपू जायसवाल, विशाल पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है