मनाई गई परशुराम जयंती, लिया संकल्प

प्रखण्ड के पूर्वी तुरहापट्टी स्थित एक विवाह भवन में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संयोजन में परशुराम जयंती समारोह मनाई गई.

By SATISH KUMAR | April 29, 2025 9:12 PM

चनपटिया. प्रखण्ड के पूर्वी तुरहापट्टी स्थित एक विवाह भवन में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संयोजन में परशुराम जयंती समारोह मनाई गई. भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा उर्फ बब्लू मिश्रा ने कहा कि दुष्टों के संहारक भगवान परशुराम जी थे. इसलिए पृथ्वी को दुष्टों के मुक्त रखने और विश्व के कल्याण के लिए भगवान परशुराम का अराधना करना चाहिए. इस समारोह में अन्य उपस्थित लोगों ने भी अपना विचार प्रकट किया. जिसमें संजय ठाकुर, विनय ठाकुर, संजय राय, मनीष कुमार, परमेश्वर तिवारी, मुन्ना तिवारी, मुखिया नवीन राय, चंदन कुमार, प्रमोद त्रिपाठी, राघवेन्द्र त्रिपाठी, प्रेम नंदन तिवारी, नवनीत तिवारी, सुमत तिवारी, संतोष दुबे, अमित त्रिपाठी, सुजीत मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे. सभी ने सनातन के मजबूती पर बल दिया और धर्म का रक्षा करने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत चन्द्रशेखर तिवारी, संचालन शाही राय एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार मिश्रा उर्फ बब्लू मिश्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है