102 बोतल नेपाली शराब व बाइक संग एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
बसंतपुर मोड़ से मंगलवार की अहले सुबह 102 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक तस्कर सहित एक बाइक को पकड़ा गया है.
साठी. बसंतपुर मोड़ से मंगलवार की अहले सुबह 102 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक तस्कर सहित एक बाइक को पकड़ा गया है. वहीं उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से साठी बसंतपुर के रास्ते चनपटिया जा रहे दो लड़के बाइक से नेपाली शराब की भारी मात्रा मे खेप लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष स्वयं दरोगा मनोज कुमार, राहुल कुमार व पुलिस बल के साथ बसंतपुर मोड़ पहुंचे, जहां मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे (लगभग) दो लड़के बिना नंबर प्लेट के होंडा बाइक से आ रहे थे. तभी पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे. जिसे पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को दौड़कर पकड़ लिया गया. जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए तस्कर की पहचान साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी सुनील पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने शराब व बाइक जब्त करते हुए एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को मंगलवार को जेल भेज दिया. वहीं दूसरे तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
