बिहार सरकार के वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ.सुनील कुमार का सांसद ने किया स्वागत
बिहार सरकार के वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार का स्वागत करते हुए वन से संबंधित विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन उन्हें समर्पित किया.
बगहा. वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने आज गोनौली स्थित वन विभाग के अतिथि भवन में बिहार सरकार के वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार का स्वागत करते हुए वन से संबंधित विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन उन्हें समर्पित किया. सांसद कुमार ने वन मंत्री को बताया कि वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसानों को उनकी रैयती भूमि पर फ़सल क्षति मुआवजा की प्रक्रिया बहुत जटिल है.जिसको सरल बनने की आवश्यकता है.साथ ही, बाघों द्वारा अपनी प्रवृति के अनुसार रिहायशी इलाकों के लोगों को मारकर शवों को जंगल में ले जाया जाता है. जिससे उनके आश्रितों को मुआवजा मिलने में दिक्क़त आती है.सांप काटने के बाद, सुई न होने के कारण लोगों को जान का खतरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
