Bettiah : आज से हड़ताल पर रहेंगे जूनियर डॉक्टर

मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर 26 अगस्त मंगलवार से हड़ताल पर जाएंगे.

By GANESH KUMAR | August 25, 2025 6:27 PM

बेतिया . मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर 26 अगस्त मंगलवार से हड़ताल पर जाएंगे. इसकी जानकारी 2020 बैच के प्रशिक्षु चिकित्सक शिवम ने दी. उन्होंने बताया कि एक दैनिक मजदूर की मजदूरी भी इतनी कम नहीं है जितना आज के समय में प्रशिक्षु डॉक्टरों की है, जबकि वें पूरे बिहार में चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ बने हुए हैं. आज आपातकालीन सेवाओं से लेकर सामान्य चिकित्सा सेवाओं तक हर जगह प्रशिक्षु चिकित्सकों का अहम योगदान है. बिहार की चिकित्सा व्यवस्था पटरी पर लाने में इन चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान है जो पूरे उत्साह से रोगियों की सेवा में लगे रहते थे, लेकिन सरकार हमारा दर्द नहीं समझ रही. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार के प्रशिक्षु चिकित्सक सरकार से यह मांग कई बार कर चुके हैं कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए, लेकिन सरकार ने हमारी बात अनसुनी की है. इसलिए पूरे बिहार के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया है कि वें सरकार से मानदेय बढ़ोतरी की मांग करने के लिए 26 अगस्त से हड़ताल पर जायेंगे. इस दौरान प्रशिक्षु चिकित्सकों ने जीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा. मौके पर डॉ मनीष, आयुष, विष्णु, अनमोल आनंद, विश्वनाथ, वैस आलम, सत्यम ठाकुर, अंजनी कुमार, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षु चिकित्सकों ने बताया कि हड़ताल के एक दिन पूर्व पूरे दिन काली पट्टी बांधकर उन्होंने अपनी सेवाएं दी. आज से राज्यव्यापी हड़ताल की शुरुआत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है