बेतिया में 16 जनवरी को लगेगा जॉब कैंप, इन कंपनियों में नौकरी करने का मिलेगा सुनहरा अवसर

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन स्कील्स ट्रेनिंग इंस्टच्यूट द्वारा अहमदाबाद, गुजरात में ट्रेनी पद के लिए 500 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. वहीं श्री गोपाल ऑटो (मारूति सुजुकी) द्वारा स्थानीय स्तर पर सेल्स ऑफिसर के 15 अभ्यर्थियों को नौकरी दी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2023 7:42 PM

बेतिया: श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वावधान में आगामी 16 जनवरी को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं.

बेरोजगार युवक-युवतियों को दिलायी जाएगी नौकरी

जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में 16 जनवरी को आयोजित होने वाले जॉब कैम्प की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है तथा ससमय सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायेगी.

उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके.

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन कंपनी ज़ॉब कैंप में आएगी

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन स्कील्स ट्रेनिंग इंस्टच्यूट द्वारा अहमदाबाद, गुजरात में ट्रेनी पद के लिए 500 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. वहीं श्री गोपाल ऑटो (मारूति सुजुकी) द्वारा स्थानीय स्तर पर सेल्स ऑफिसर के 15 अभ्यर्थियों को नौकरी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version