पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 10. 40 लाख का गांजा जब्त, तस्कर फरार

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और भंगहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को 26 किलो गांजा जब्त हुआ है.

By DIGVIJAY SINGH | May 25, 2025 9:05 PM

इनरवा . इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और भंगहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को 26 किलो गांजा जब्त हुआ है. जबकि तस्कर चकमा देकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भंगहा गांव के रास्ते पिलर संख्या 424 से एक व्यक्ति गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस और भंगहा बीओपी के एसएसबी जवानों ने रविवार को उक्त जगह को नाकाबंदी करना शुरू कर दिया. तभी नेपाल की तरफ से एक संदिग्ध आता दिखाई दिया. पुलिस और एसएसबी को देख अपने साथ रखा बोरा को फेंक चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस और एसएसबी ने फेंके गए बोरा की जब जांच की तो उसमे गांजा रखा हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त गांजा का वजन करीब 26 किलो है. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है. मामले को लेकर कांड दर्जकर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जब्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस लाख चालीस हजार रुपये आंकी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है