वाल्मीकिनगर व पश्चिम चंपारण लोकसभा के लिए कल से शुरू होगा नामांकन, तैयारी पूरी

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु होने की उल्टी गिनती शुरु हो गयी है. चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी ठोकने के लिए प्रत्याशी सोमवार से कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन कक्षों में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 9:02 PM

बेतिया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु होने की उल्टी गिनती शुरु हो गयी है. चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी ठोकने के लिए प्रत्याशी सोमवार से कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन कक्षों में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. कलेक्ट्रेट में बैरिकेडिंग भी कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश पर वाल्मीकिनगर एवं प.चंपारण लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए कार्यालय कक्षों को सुव्यवस्थित कर दिया गया है. निर्वाचन शाखा में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए नजीर रसीद कटी. वहां प्रतिनियुक्त कर्मी अपनी दायित्वों को निभाते नजर आए. कक्ष में घड़ी से लेकर कंप्यूटर तक की व्यवस्था सुसज्जित ढंग से कराई जा चुकी है. प्रत्याशियों की सहायता और सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट कैंपस में ही नीचे हेल्प डेस्क भी बना दिया गया है. जहां प्रत्याशी अपने नॉमिनेशन फार्म को चेक कराएंगे. अगर किसी के फार्म में कोई त्रुटि होगी या कोई कागजात कम होगा तो उसे चेक लिस्ट देकर सुधार का मौका मिलेगा. इस तरह स्क्रूटनी में फार्म छटने की संभावना कम हो जायेगी. हेल्प डेस्क पर अभ्यर्थियों की सहायता के लिए पदाधिकारी के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध: नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे है. नामांकन के दौरान परिसर में आम लोगो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगां सुरक्षा निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल के साथ हीं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी रहेगी. उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय ने बताया कि नामांकन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. प्रत्याशियों के वाहनों का समाहरणालय परिसर में प्रवेश नहीं होगा. समाहरणालय के मुख्य द्वार से हीं उन्हें पैदल हेल्प डेस्क तक आना होगा. वहां से वें अपने कागजातों की जांच कराने के बाद निवार्ची पदाधिकारी के कक्ष में जायेंगे. वाल्मीकिनगर के प्रत्याशियों का नामांकन अपर समाहर्ता सह निवार्ची पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह के कक्ष में नामांकन होगा जबकि प.चंपारण के प्रत्याशियों का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के कार्यालय कक्ष में होगा. वारंटियों पर रहेगी नजर: नामांकन के दौरान समाहरणालय परिसर में आनेवाले वारंटियों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. सदर एसडीपीओ विवेक दीप एवं मुख्यालय डीएसपी कमलेश कुमार स्वयं वारंटियों की सूची लेकर परिसर में मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version